सिंगूर से पीएम मोदी ने पेयजल संकट पर सरकार को घेरा

बंगाल की माताओं-बहनों को पानी की परेशानी से मुक्ति दिलाने को दिया भरोसा
सिंगूर से पीएम मोदी ने पेयजल संकट पर सरकार को घेरा
Published on

केडी पार्थ , सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगूर की जनसभा में पश्चिम बंगाल के गंभीर पेयजल संकट को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आज भी बंगाल के बड़े हिस्से में नल से जल नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि केंद्र सरकार देशभर में हर घर जल पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने इसे गरीबों, खासकर माताओं-बहनों के साथ अन्याय बताया।

आज भी लाखों घर नल से जल से वंचित

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज भी बड़ी आबादी ऐसी है, जहां नल से पीने का पानी नहीं पहुंचता। महिलाओं और बच्चियों को रोज़ाना पानी के लिए दूर-दराज़ जाना पड़ता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या माताओं-बहनों को पानी लाने की इस मजबूरी से मुक्ति मिलनी चाहिए या नहीं।

जल जीवन मिशन में राज्य सरकार की लापरवाही का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक पाइप से पानी पहुंचाने का अभियान चला रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार इस योजना को सही तरीके से लागू नहीं कर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को रोककर बंगाल के लोगों को सजा दे रही है।

त्रिपुरा का उदाहरण देकर बंगाल की सरकार पर सवाल

प्रधानमंत्री ने पड़ोसी राज्य त्रिपुरा का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले वहां सिर्फ 4 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचता था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि यही मॉडल बंगाल में भी लागू हो सकता है, बशर्ते राज्य सरकार सहयोग करे।

‘मोदी की गारंटी’ – हर घर तक पहुंचेगा पानी

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो जल जीवन मिशन को पूरी गति से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार माताओं-बहनों को पानी की समस्या से स्थायी मुक्ति दिलाएगी और हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।

पेयजल और स्वास्थ्य का सीधा संबंध

प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ पेयजल सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। नल से जल पहुंचने से जलजनित बीमारियां कम होंगी और गरीब परिवारों के इलाज पर होने वाला खर्च बचेगा। उन्होंने इसे गरीब कल्याण की बुनियादी जरूरत बताया।

डबल इंजन सरकार की जरूरत पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि जहां-जहां केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां जल जीवन मिशन समेत सभी योजनाओं का लाभ जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने बंगाल की जनता से अपील की कि वे पेयजल संकट से स्थायी समाधान के लिए सुशासन वाली सरकार चुनें।

यह मोदी की गारंटी

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की माताओं-बहनों को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा—“यह मोदी की गारंटी है कि भाजपा सरकार बनने पर बंगाल के हर घर में नल से जल पहुंचेगा।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in