नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के बाद गुरुवार रात यूक्रेन के लिए रवाना हुए। पोलैंड से यूक्रेन विमान से नहीं, बल्कि विशेष ट्रेन से जाएंगे, जिसे 'रेल फोर्स वन' कहा जाता है। इस विश्वस्तरीय ट्रेन में मोदी 10 घंटे यात्रा कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे। वापसी में भी उनको इतना ही समय लगेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन के हवाई अड्डे बंद हैं, सड़क यात्रा में खतरा हो सकता है, इसलिए दुनिया के बड़े नेता कीव जाने के लिए पोलैंड से यही ट्रेन लेते हैं। रेल फोर्स वन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली PM जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेता यात्रा कर चुके हैं।