

नई दिल्ली - आज प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन किया। यह संस्थान 10 एकड़ में फैला होगा। पहले चरण में इसमें 100 बिस्तरों की सुविधा होगी। इसको आगे जाकर बढ़ाया भी जाएगा। इन सब के बीच पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक वादा भी कर दिया।
क्या था वादा ?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड पीएम मोदी की माता ही के नाम पर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन करते हुए कहा कि आप भले ही हमारी शादी में न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर सरकार ने मुझे कैंसर अस्पताल के उद्घाटन और अपनी बारात में शामिल होने का आग्राह किया है। मैं आज सार्वजनिक रूप से यह वादा करता हूं कि दोनों अवसरों पर आऊंगा।
मध्य प्रदेश सरकार की कि तारीफ
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी जो बुंदेलखंड के किसानों समेत हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन दीदी योजना और लखपति दीदी योजना से बुंदेलखंड को काफी लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत ड्रोन से जमीन का सर्वे कराकर लोगों को उनकी जमीन के पुख्ता कागज दिए जाऐंगे। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में बहुत अच्छा काम हो रहा है।