छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने किया 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़वासियों को सौगात
 छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने किया 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
Published on

बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर में जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़वासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि वह जन-जन तक विकास के लाभ को तेजी से पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने ?

पीएम ने कहा "छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किए हर वादे को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। नवरात्रि के पहले दिन बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मेरे लिए सौभाग्य की बात है।" प्रधानमंत्रीने ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने मंदिर हसौद के रास्ते अभनपुर-रायपुर सेक्शन में मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ...

"आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।" उन्होंने कहा "थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन शामिल है। ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाले हैं। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in