PM France Visit : क्या है AI शिखर सम्मेलन ? जिसमें भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी करेंगे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन
PM France Visit : क्या है AI शिखर सम्मेलन ? जिसमें भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री
Published on

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI एक्शन समिट में भाग लेने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर हैं। इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। समिट में दुनियाभर के नेता और अधिकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य, उपयोग और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान, पीएम मोदी भारत-फ्रांस साझेदारी की समीक्षा करेंगे और मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। इस समिट का आयोजन 11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में होगा। इसी तरह का समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में भी आयोजित किया गया था। पीएम मोदी जब पेरिस के होटल पहुंचे, तो भारतीय प्रवासियों ने उनका स्वागत किया। पेरिस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

क्या है AI शिखर सम्मेलन ?

AI शिखर सम्मेलन पेरिस शांति मंच का हिस्सा है, जिसमें 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि और नागरिक भाग लेंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम (UK) के ब्लेचली पार्क में 2023 में आयोजित AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन से हुई थी। उस सम्मेलन में AI से मानवता को होने वाले खतरों पर चर्चा की गई थी।

पीएम ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी

पीएम मोदी ने फ्रांस और अमेरिका दौरे की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अगले कुछ दिनों में मैं अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा। फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत को-होस्ट है। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों के साथ बातचीत करूंगा। हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिल भी जाएंगे।”

भारत और फ्रांस का‌ रिश्ता

भारत और फ्रांस के बीच पारंपरिक रूप से मजबूत और दोस्ताना संबंध रहे हैं, और दोनों देशों के बीच एक गहरी और स्थायी रणनीतिक साझेदारी है। यह साझेदारी 26 जनवरी 1998 को शुरू हुई जब फ्रांस के तब के राष्ट्रपति जैक्स शिराक गणंतत्र दिवस के अवसर पर पहली बार भारत दौरे पर आए थे। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं। डिफेंस और सुरक्षा, सिविल न्यूक्लियर मुद्दे और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत-फ्रांस का सहयोग मुख्य रूप से मजबूत रहा है, और अब इसमें एक मजबूत इंडो-पैसिफिक संबंध भी जुड़ गया है। हाल के वर्षों में यह साझेदारी समुद्री सुरक्षा, डिजिटलाइजेशन, साइबर सुरक्षा, उन्नत कंप्यूटिंग, आतंकवाद विरोधी, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत विकास जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़ी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in