

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार रोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष टी.एस.जी. भास्कर ने भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित 45वीं जूनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप और 8वीं इंटर-स्टेट चैलेंजर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर लौटे अंडमान-निकोबार के दो खिलाड़ियों का पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर हार्दिक स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर केवल पदक विजेताओं को ही नहीं, बल्कि चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले अन्य छह खिलाड़ियों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और खेल भावना के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान खिलाड़ियों के प्रयासों को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें आगे के लिए प्रेरित करने का भी अवसर बना।
टी.एस.जी. भास्कर ने विशेष रूप से उन दो खिलाड़ियों को भी बधाई दी जिन्होंने रजत पदक जीता और अब आगे के प्रशिक्षण के लिए केरल रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और लगन न केवल अंडमान-निकोबार का नाम रोइंग की राष्ट्रीय मानचित्र पर रोशन कर रही है, बल्कि आने वाले समय में और भी प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी।
सम्मान समारोह के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के कोचों को भी उनके योगदान और मार्गदर्शन के लिए सराहा गया। टी.एस.जी. भास्कर ने कहा कि कोचों ने खिलाड़ियों के कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाई और चैम्पियनशिप के दौरान निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्रकार उनका योगदान खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।
रोइंग एसोसिएशन अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि द्वीपसमूह की खेल संस्कृति और युवा प्रतिभाओं की सामूहिक उपलब्धि का प्रतीक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर खिलाड़ी अपने अनुभव, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को और बढ़ाते हैं।
इस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कोचों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंडमान एवं निकोबार रोइंग एसोसिएशन ने इस अवसर को खिलाड़ियों, कोचों और खेल समुदाय के लिए उत्सव का रूप देते हुए एक यादगार अनुभव बना दिया।