

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता हिंदुस्तान क्लब के बहुप्रतीक्षित कार्निवल का आयोजन 26 जुलाई से शुरू होगा। हिंदुस्तान क्लब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों के साथ ही कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आधिकारिक तौर पर टी-शर्ट, लोगो, मैस्कॉट मेडल और ट्रॉफी का लोकार्पण किया गया। इस कार्निवल का थीम "प्ले परफॉर्म और सेलिब्रेट" होगा। यह कार्निवल 26 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा। इस कार्निवल में खेलकूद की प्रतियोगिताओं के साथ ही मनोरंजन के कार्यक्रम भी होंगे और सामुदायिक बंधन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस साल का कार्निवल एक यादगार होगा क्योंकि क्लब के 80 साल पूरे हो जाएंगे। यह कार्निवल इन दौरान हुई प्रगति और परिवर्तन का गवाह बनेगा। इस प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला क्रिकेट, स्विमिंग, पिकलबॉल, स्क्वैश, डार्ट्स, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, स्नूकर, 9-बॉल पूल और कई अन्य खेल शामिल होंगे। इस कार्निवल में रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी), रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब (आरसीटीसी), बंगाल रोइंग क्लब (बीआरसी), कलकत्ता पंजाब क्लब (सीपीसी), सैटरडे क्लब (एससी), कलकत्ता स्विमिंग क्लब (सीएससी), डलहौजी इंस्टिट्यूट (डीआई) भाग ले रहे हैं। इस मौके पर हिंदुस्तान क्लब के वाइस प्रेसिडेंट संजय गोयनका, सेक्रेटरी चंद्र शेखर सारडा, स्पोर्ट्स चेयरपर्सन स्वाति बिहानी, कमल बिहानी, सौरभ साव व अन्य गण्यमान्य उपस्थिति थे। इस दौरान प्रेसिडेंट ऋषभ सी. कोठारी ने सन्मार्ग को बताया कि “कार्निवल 2025 केवल एक खेल आयोजन नहीं है बल्कि यह जुनून, प्रदर्शन और समुदाय की शक्ति का उत्सव है। हम इसकी पहचान का अनावरण करते हुए बेहद उत्साहित हैं और इस शानदार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।