विमान दुर्घटना: चालक दल की सदस्य नगनथोई का परिवार डीएनए जांच के लिए अहमदाबाद रवाना
इंफाल : अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के चालक दल के 12 सदस्यों में शामिल कोंगब्राइलाटपम नगनथोई शर्मा की बहन और एक चचेरी बहन डीएनए परीक्षण के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई हैं। चचेरी बहन एन खेंजिता ने बताया कि कि गुजरात के एक डॉक्टर ने हमें फोन किया और बताया कि नगनथोई का नाम घायलों की सूची में नहीं है। उन्होंने हमें डीएनए परीक्षण के लिए अहमदाबाद पहुंचने को कहा, ताकि उसके शव की पहचान हो सके।
खेंजिता ने कहा कि वे मणिपुर से रवाना हो रही हैं और गुवाहाटी होते हुए अहमदाबाद पहुंचेंगी। नगनथोई के पिता नंदेशकुमार शर्मा ने कहा कि कल खबर मिलने के बाद से उसकी मां ने कुछ नहीं खाया है। वह फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में है। हमारी बेटी आखिरी बार मार्च में हमारे पास आई थी। वह पिछले तीन साल से चालक दल की सदस्य थी। नगनथोई की एक और चचेरी बहन ने बताया कि उड़ान भरने से पहले उसका आखिरी संदेश था कि मैं लंदन जा रही हूं। कुछ ही मिनट में हम रवाना होंगे। हम कुछ देर तक बात नहीं कर पाएंगे।