एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास क्रैश, 241 के मरने की आशंका

विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, हादसे के शिकार हुए लोगों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी! एक यात्री बचा!
crushed_aeroplane
विमान मेडिकल कॉलेज के आवासीय भवन से जा टकराया-
Published on

अहमदाबाद : एअर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां मेघाणीनगर के एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में दो खुशनसीब यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाले विमान में सवार यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता विजय रुपाणी भी थे।

विजय रुपाणी
विजय रुपाणी-

उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे

विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एअर इंडिया के अनुसार इस उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। हादसे में बचे यात्री का नाम विश्वास कुमार रमेश बताया जाता है जो ब्रिटिश नागरिक बताया जाता है।

1-1-12061-pti06_12_2025_000198b
-

अहमदाबाद से अपराह्न 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार विमान ने अहमदाबाद से अपराह्न 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। विमान ने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गयी कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई-171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अहमदाबाद में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से कम से कम एक बहुमंजिला इमारत बुरी तरह प्रभावित हो गयी। शहर में हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

12061-pti06_12_2025_000345b
-

अनुभवी पायलटों के हाथों में थी विमान की कमान

डीजीसीए ने एक बयान में बताया कि एअर इंडिया के बी787 विमान वीटी-एएनबी (अहमदाबाद से गैटविक के लिए) उड़ान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथों में थी। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। सभरवाल के पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था जबकि कुंदर के पास 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। बयान के अनुसार रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाईअड्डे की परिधि के बाहर नीचे गिर गया। विमानन सूत्रों ने बताया कि विमान जमीन पर गिरने से पहले महज 600 से 800 फुट ऊपर चढ़ा था।

12061-pti06_12_2025_000357b
हादसे का क्रम-

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर दूसरा विमान हादसा

दुर्घटनास्थल के वीडियो में झुलसे हुए शवों को बाहर निकाले जाते तथा घायलों को, जिनमें से कई झुलसे हुए थे, नजदीक स्थित शहर के सिविल अस्पताल में ले जाते देखा जा सकता है। दुर्घटना में मारे गये या घायल हुए लोगों का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया जा सका है हालांकि आशंका है कि इसमें शायद ही कोई बचा हो। यह 2020 के बाद से भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है, जब एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड में उतरते समय गीले रनवे से फिसल गया और उसके दो टुकड़े हो गये थे। विमान में सवार 190 लोगों में से दो पायलट सहित 21 लोगों की जान चली गयी थी। यही नहीं यह विमान दुर्घटना गुजरात के इस शहर में दूसरी हवाई दुर्घटना है। इससे पहले 19 अक्टूबर, 1988 को इंडियन एयरलाइंस का एक विमान अहमदाबाद हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 130 लोग मारे गये थे।

विमान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर से टकराया

प्रत्यक्षदर्शी हरेश शाह ने बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और यह सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर से टकरा गया। उन्होंने कहा कि वहां कई पांच मंजिला इमारतें हैं, जो चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर हैं। उन अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोग घायल हुए हैं क्योंकि विमान के साथ-साथ इमारतों में भी आग लग गयी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि परिसर में मौजूद कई कारें और वाहन भी आग की चपेट में आ गये।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विमान दुर्घटना को हृदय विदारक आपदा बताते हुए कहा कि राष्ट्र इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद की त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भी बात की तथा उनसे अहमदाबाद जाकर दुर्घटना प्रभावित लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।

एअरलाइन राहत का हर संभव प्रयास कर रही : चंद्रशेखरन

एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एअरलाइन हर संभव प्रयास कर रही है और इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। चंद्रशेखरन टाटा समूह के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की सहायता करने पर है। हम दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने एक बयान में कहा कि उसे दुर्घटना की ‘शुरुआती रिपोर्टों’ की जानकारी है तथा वह अधिक ब्यौरा जुटा रही है। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि हमने और विवरण उपलब्ध कराने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in