Delhi HC में जजों की कमी को लेकर दायर की गई जनहित याचिका

न्यायाधीशों की कमी को किया गया उजागर
Delhi HC में जजों की कमी को लेकर दायर की गई जनहित याचिका
Published on

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है, जिसमें न्यायाधीशों की कमी को उजागर किया गया है और योग्य जिला न्यायाधीशों व वकीलों को बार से पदोन्नत करके रिक्तियों को शीघ्रता से भरने का आग्रह किया गया है। मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला के पीठ के समक्ष अगले सप्ताह जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई होने की संभावना है।

दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 60 हैं, लेकिन फिलहाल न्यायालय 36 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा है। याचिकाकर्ता और अधिवक्ता अमित साहनी ने याचिका में न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के संबंध में तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि न्यायाधीशों की कमी के कारण ‘समय पर न्याय प्रदान करने के प्रयासों और न्यायपालिका के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।’

पेशे से वकील साहनी ने अपनी याचिका में कहा है कि स्वीकृत संख्या के अनुसार न्यायालय में 45 स्थायी और 15 अतिरिक्त न्यायाधीशों समेत 60 न्यायाधीश होने चाहिए। याचिका में कहा गया है, ‘हालांकि, फिलहाल न्यायालय केवल 36 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा है जबकि 40 प्रतिशत पद रिक्त हैं। सेवानिवृत्ति, हाल ही में न्यायालय के बीच न्यायाधीशों के स्थानांतरण समेत कई कारणों से यह कमी हुई है। ऐसे में रिक्तियां होने से काफी पहले नियुक्तियां शुरू करने की आवश्यकता है।’

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से आग्रह किया है कि वह संबंधित प्राधिकारियों को योग्य जिला न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को बार से पदोन्नत कर न्यायिक रिक्तियों को भरने का निर्देश दे, जिससे हाई कोर्ट का प्रभावी कामकाज सुनिश्चित हो सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in