चुनाव आयोग के खिलाफ पिक्चर अभी बाकी : राहुल

आयोग के खिलाफ विपक्ष ने दोहराये आरोप, कहा : हम रुकने वाले नहीं
rahul_addressing_media
पिक्चर अभी बाकी है : राहुल
Published on

नयी दिल्ली : कांगेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आयोग ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने मतदाता सूची में अनियमितताओं के दावों का हवाला देते हुए कहा कि अभी पिक्चर बाकी है, कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है और ऐसा करती रहेगी।

आयोग अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं है जहां वोट चोरी हो रही है बल्कि कई सीटों की बात है। यह राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि पहले सुबूत नहीं था लेकिन अब है। ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ संविधान की नींव है और इसे लागू करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है और उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया।

मिंता देवी जैसे कई मामले

बिहार की मतदाता सूची में ‘दर्ज’ 124 वर्षीय मिंता देवी के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि ऐसे अनगिनत मामले हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें पते और रिश्तेदारों आदि के नाम फर्जी हैं। इससे पहले मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई सांसदों ने संसद परिसर में बिहार में निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई सांसदों ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर 124 वर्षीय मतदाता का नाम लिखा था जो राज्य की मतदाता सूची में ‘दर्ज’ पायी गयी है।

संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन

संसद के मकर द्वार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ' ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू, राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सुप्रिया सुले सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने पोस्टर लेकर नारे लगाए। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की गयी। प्रियंका गांधी सहित कई सांसद सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए, जिस पर ‘मिंता देवी’ और उनकी तस्वीर छपी थी और पीछे ‘124 नॉट आउट’ लिखा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in