जमीन विवाद में व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास, अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

जमीन विवाद में व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास, अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

इस्लामपुर : पुराने जमीन विवाद काे लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना शनिवार की सुबह उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर थाना अंतर्गत डिमरुला गांव की है। घायल व्यक्ति का नाम नूर आलम है। व्यक्ति पर कुदाल और धारदार हथियार से हमला किया गया। सूत्रों के मुताबिक मोहब्बतपुर गांव के निवासी नूर हुसैन और डिमरुला निवासी नूर आलम के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। भूमि विवाद को कई बार सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका। शनिवार की सुबह जब नूर आलम उस जमीन पर घास काटने गया तो नूर हुसैन और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ अभद्र भाषा में दुर्व्यवहार किया और नूर आलम के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए इस्लामपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। नूर आलम की पत्नी असमीन ने इस्लामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पति के हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर इस्लामपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू

आखिरकार पुलिस प्रशासन ने इस्लामपुर शहर में फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया। फुटपाथ पर वाहन पार्किंग, दुकानों के बोर्ड रखे रहते हैंय यहां तक कि कई व्यापारी अपनी दुकान का सामान फुटपाथ पर रखकर दुकान चलाते हैं। इन अस्थायी दुकानों के कारण पैदल चलने का कोई रास्ता नहीं है। निवासियों ने लंबे समय से पुलिस हस्तक्षेप की मांग की थी। शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी हरिपद सरकार और आईसी हीरक विश्वास सहित पुलिस कर्मियों की एक टीम ने अभियान शुरू किया। व्यापारियों को फुटपाथ साफ रखने की चेतावनी दी गई और फुटपाथ पर कोई भी सामान नहीं रखने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही माइकिंग के जरिए चेतावनी भी दी जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि सभी को सतर्क कर दिया गया है। इसके बाद भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in