टॉप न्यूज़
कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत
सन्मार्ग संवाददाता
जलपाईगुड़ी : कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना धूपगुड़ी प्रखंड के गडोंग 2 ग्राम पंचायत अंतर्गत जुरापानी हाई स्कूल से सटे इलाके की है। मृतक का नाम सुदीप्त घोष (42) है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पिता ने कुएं से अपने बेटे की आवाज सुनी, जिसके बाद देखा कि लड़का कुएं में पाइप पर खड़ा है। यह देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं बचा पाए। इस घटना की सूचना धूपगुड़ी दमकल केंद्र को दी गई। इस दौरान जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, तो वह पाइप से नीचे गिर गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था। वह अपनी दवा ठीक से नहीं ले रहा था।