

दक्षिण 24 परगना : जयनगर के बकुलतल्ला में सार्वजनिक रूप से शराब पीने और गाली-गलौज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले युवक की बदमाशों ने कथित तौर पर पिटाई की थी जिससे सायम खान नामक युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मात्र दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। इस घटना के खिलाफ बुधवार की सुबह से ही स्थानीय लोगों ने जयनगर-कुलतली मार्ग पर पेड़ फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके में बदमाशों और सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर तुरंत रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की। लंबी चर्चा के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने अपना प्रदर्शन हटा लिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पेड़ के तने फेंके। जानकारी के अनुसार बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के बुइचबाटी बेलेचंडी इलाके में कथित तौर पर शराब पार्टी चल रही थी। रविवार की रात कुछ युवक शराब पीकर एक-दूसरे को गाली दे रहे थे। उस समय स्थानीय युवकों यूसुफ खान और सायम खान ने इसका विरोध किया। उस रात दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोपितों ने कथित तौर पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की और इलाके में बम भी फेंके। सोमवार की सुबह आरोपितों ने कथित तौर पर फिर से इलाके में हमला किया। आरोप है कि वे घर में घुस गए और उन्हें बुरी तरह पीटा गया। बकुलतल्ला पुलिस ने घटना की जांच के बाद मुख्तार शेख और कुतुबुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।