

हुगली : वैद्यवाटी में जीटी रोड के निकट मधुचक्र स्कूल के बगल में एक पुराने मकान को तोड़कर नया बहुमंज़िला भवन बनाये के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जीटीरोड पर पथावरोध कर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बहुमंजिला भवन बनने से रास्नेता संकरा हो जाएगा। लोगों ने पालिका को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। आज जब राजमिस्त्री साइट पर बाउंड्री वॉल का काम करने पहुँचे, तो लोगों ने विरोध कर निर्माण कार्य को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बहुमंजिला निर्माण के लिए तय मानदंडों के अनुसार जितनी जगह सड़क के लिए छोड़नी चाहिए थी, वह नहीं छोड़ी जा रही है। पालिका इस पर चुप है, इसलिए वे विरोध में जी.टी. रोड को अवरुद्ध करने पर मजबूर हुए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक नियमानुसार सड़क के लिए जगह नहीं छोड़ी जाएगी, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे। इस विषय पर प्रमोटर शेख अब्दुल मतीन ने कहा, "हम पुराने मकान की जितनी जगह थी, उतनी ही भूमि पर बाउंड्री वॉल बना रहे थे। स्थानीय लोगों को इसको लेकर आपत्ति है। हम पालिका से सारी मंजूरी लेकर ही काम कर रहे हैं। अंदरूनी निर्माण कार्य पर कोई अदालती रोक नहीं है, इसलिए वह काम जारी रहेगा। सभी जरूरी कागजात लेकर पालिका जाएंगे और वहां से जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा ही आगे काम करेंगे। फिलहाल प्राचीर का कार्य रोक दिया गया है।