शनिवार की दोपहर से ही बसें कम होने से लोगों को हुई परेशानी | Sanmarg

शनिवार की दोपहर से ही बसें कम होने से लोगों को हुई परेशानी

कोलकाता : आज यानी रविवार को तृणमूल के 21 जुलाई के लिए शनिवार की दोपहर बाद से ही बस परिसेवाएं कम हो गयीं। आज 21 जुलाई के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों को बसों से जिलों से लाया जाता है। कोलकाता के अलावा दोनों 24 परगना, हावड़ा व हुगली से अधिकांश बसें ले ली गयी हैं। दक्षिण कोलकाता में गरिया, टॉलीगंज, पाटुली, बेहला, न्यू अलीपुर के अलावा उत्तर में बरानगर, बी. टी. रोड, दमदम, नागेरबाजार, पूर्व में सॉल्टलेक, न्यूटाउन से सटे सापूरजी बस स्टैंड होते हुए विभिन्न रूटों की प्रायः सभी बसें उठा ले गयी हैं। बसों के अलावा मिनी बसें भी ली गयी हैं। खिदिरपुर, मटियाब्रुज, बेहला, गरिया स्टेशन होते हुए विभिन्न रूटों पर चलने वाली मिनी बसें भी ले ली गयी हैं।

यह कहना है एसोसिएशन का

वेस्ट बंगाल बस-मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप नारायण बोस ने कहा, ‘उत्तर कोलकाता की अधिकतर रूटों पर आज बस चलाने की संभावना काफी कम है।’ उन्होंने कहा, ‘शनिवार की दोपहर से ही कोलकाता स्टेशन पर लगभग 300 बसें रहेंगी। उत्तर के विभिन्न जिलों से ट्रेन से आने वाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों को शहर के निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के लिए इन बसों का इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा, ‘​जिलाें से लोग आ रहे हैं और आज तो सभी कार्यकर्ता व समर्थक 21 जुलाई की सभा में जायेंगे। शनिवार से ही बसें सड़कों से नदारद हो गयी हैं। आज यानी रविवार की शाम तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।’ प्रशासन हो या पार्टी, लेकिन मार तो बस मालिकों को ही झेलनी पड़ती है। केवल हमारा किराया देने में ही सबको परेशानी होती है।

लोगों को हुई परेशानी

डलहौसी में बस का इंतजार कर रहे मा​निक सरदार ने कहा, ‘काफी देर से बस का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन बस नहीं आ रही।’

बारासात जाने के लिए धर्मतल्ला में प्रिया साहा काफी देर से बस का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘अच्छा हुआ कि रविवार को इस बार 21 जुलाई है अन्यथा ऑफिस वाले दिनों में तो पूरा कोलकाता ठप हो जाता है।’

60 से 80% मिनी बसें ली गयीं

ऑल बंगाल बस मिनीबस समन्वय समिति के महासचिव राहुल चटर्जी ने कहा, ‘सभा के लिये 60 से 80% मिनी बसें ली गयी हैं। उत्तर बंगाल से भी बसें आ रही हैं। एक जिले की बस दूसरे जिले में लेने के कारण द​क्षिण बंगाल के जिलों में बस संपर्क बाधित हो रहा है। एक निर्दिष्ट जगह के बाद बसें नहीं मिल रही हैं। पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, हुगली, आरामबाग, तारकेश्वर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा में यह समस्या हो रही है। एक दिन की सभा के लिए एकाधिक दिनों में यात्री परिसेवा बाधित होने के कारण परेशानी हो रही है, कार्यकर्ताओं का दिवस नष्ट हो रहा है, स्वाभाविक परिसेवा नहीं रहने के कारण खर्च का बोझ बस ऑपरेटरों पर बढ़ रहा है।’

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर