दिसंबर से पूरे होंगे 'दुआरे सरकार' के लंबित कार्य

सीएम ममता ने की घोषणा
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि 'दुआरे सरकार' योजना के अंतर्गत लंबित पड़े सभी कार्यों को दिसंबर महीने से पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें 'लक्ष्मी भंडार' जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ लोगों ने भागीदारी की है। उन्होंने कहा, इस योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, केवल 10 प्रतिशत काम शेष है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन लोगों ने अभी तक आवेदन किया है या जिनका कार्य किसी कारणवश लंबित रह गया है, उनके लिए दिसंबर से प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। 'दुआरे सरकार' पश्चिम बंगाल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत सरकारी योजनाएं सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार की ओर से यह भी संकेत दिया गया है कि सेवा वितरण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in