विधायक के नेतृत्व में खूंटी पूजन किया गया

विधायक असित मजुमदार खूंटी पूजन करते हुए
विधायक असित मजुमदार खूंटी पूजन करते हुए
Published on

हुगली : विधायक असित मजुमदार के नेतृत्व में हुगली घाट से सटे कपासडांगा सार्वजनिक दुर्गोत्सव का खूंटी पूजन किया गया। यह पूजा 81 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। मौके पर ईस्ट बंगाल के प्रसिद्ध फुटबॉलर मनोतोश चकलादर, स्थानीय लोग और क्लब के सदस्य उपस्थित थे। प्रसिद्ध फुटबॉलर मनातोश ने कहा कि वह इस वार्ड में पैदा हुए हैं, इसी पूजा को देखते हुए बड़े हुए और इसी पूजा में अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। शामिल नहीं हो पा रहा हूं। यदि इस बार छुट्टी रही तो मैं निश्चित रूप से पूजा में शामिल रहूंगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in