Bigg Boss OTT 3 के घर से बेघर हुईं Payal Malik, पहली पत्नी के …

Bigg Boss OTT 3 के घर से बेघर हुईं Payal Malik, पहली पत्नी के …
Published on

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन इन दिनों काफी खबरों में बना हुआ है। शो को इस बार सलमान खान की जगह पर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। वहीं, तीसरे सीजन के दूसरे वीकेंड का वार में दूसरा एविक्शन हो गया है। अनिल कपूर ने वीकेंड का वार में उस कंटेस्टेंट के बारे में खुलासा किया है, जो कि घर से बाहर जाएगा। इस एविक्शन से फेमस शो की फेमस तिकड़ी टूट गई है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं फेमस तिकड़ी, अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की। रविवार को वीकेंड का वार में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को घर से बेघर कर दिया गया है। शो के होस्ट ने जब पायल का नाम लिया तब वह काफी दुखी थीं। अनाउंसमेंट के बाद सबसे पहले पायल, अरमान और कृतिका से मिलती हैं और दोनों को गले लगाती हैं। इसके बाद पायल घर के बाकी सभी सदस्यों को गले लगाकर अलविदा कहती हैं. इस दौरान अर मान कहते हैं कि कोई बात नहीं। वहीं, दूसरी ओर कृतिका कहती हैं कि तू बाहर संभाल लेगी, हम भी आ रहे हैं जल्दी। इसपर पायल कहती हैं कि जल्दी नहीं आना है एंड तक खेलना है।
पायल के जाने से खुश हुए अरमान
हालांकि इस दौरान जब पायल मुख्य दरवाजे की ओर बढ़ रही थीं, तब अरमान मलिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। पायल के बाहर जाते ही अरमान कहते हैं कि वो खुश हैं कि पायल चली गई, लेकिन वो चाहते थे कि वो यहां रहे और लड़े, लेकिन अगर वो गई है तो वो इससे भी खुश हैं। इन सभी के अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर अरमान मलिक से पूछते हैं कि अगर पायल घर से बेघर होती हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होगा। इसपर अरमान कहते हैं कि ठीक रहेगा, क्योंकि वह घर जाकर चार बच्चों को संभाल लेगी। बता दें कि इस सप्ताह पायल के अलावा साई केतन राव, सना सुल्तान, अरमान मलिक, शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया नॉमिनेट हुए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in