हुगली में बस हड़ताल से यात्री परेशान

चुंचड़ा बस स्टैंड पर खड़ी बसों की कतार
चुंचड़ा बस स्टैंड पर खड़ी बसों की कतार
Published on

हुगली : हुगली के विभिन्न रूटों में सोमवार की सुबह से बस मालिकाें द्वारा बस नहीं चलाने से आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे दैनिक यात्री काफी परेशान दिखे। सप्ताह के पहले दिन सोमवार से बस सेवाएं बंद होने के साथ ही यात्री परेशान रहे। अवैध टोटो ऑटो के कारण बसों में यात्री दिन पर दिन कम होने लगे और कई रूटों पर बसें बंद कर दी गयीं। बस एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। नतीजतन, बस मालिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक समय में चुंचुड़ा से जिले के विभिन्न हिस्सों बसें चला करती थीं लेकिन अब केवल तीन रूट पर ही बसें चल रही हैं और यात्रियों की संख्या काफी कम है। समस्याओं का हल नहीं होने के कारण हुगली डिस्ट्रिक्ट बस एसोसिएशन की ओर से जिले में बस हड़ताल का आह्वान किया गया है। उनकी मांग है कि बस रूट से अवैध ऑटो- टोटो की आवाजाही बंद करनी होगी। टोटो के लिए नियम लागू करना होगा। हुगली आरटीओ और बस मालिकों के बीच समाधान के लिए चर्चा जारी है। बस मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि आरटीओ के साथ बैठक सकारात्मक नहीं रही तो हड़ताल अनिश्चित काल तक जारी रहेगी। तारकेश्वर-आरामबाग रूट के बस मालिक भी हड़ताल में शामिल हुए। हालांकि, श्रीरामपुर में बसें चलीं।

परिवहन मंत्री ने यह कहा

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने मीडिया से बस हड़ताल के संदर्भ में कहा कि हड़ताल से कोई लाभ नहीं होने वाला है। सभी लोगों को सड़क पर जाना पड़ता है। यात्री टोटो या बस में सफर करेंगे। यह मैं कैसे कह सकता हूं लेकिन अवैध टोटो के लिए नियम बनाए जाएंगे।

प्रशासन ने दस दिन का समय लिया, आज से बसें चलेगी

प्रशासन ने टोटो को नियंत्रित करने में दस दिन का समय लिया। हुगली जिला बस मालिकों के संगठन ने कहा बस आज यानी मंगलवार से बस चलाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त जिलाधिकारी (विकास) अमितेंदु पाल, आरटीओ और बस मालिकों के साथ बैठक हुई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in