जीबी पंत अस्पताल में पार्किंग संकट: हिंदू राष्ट्र शक्ति ने की मल्टी-लेवल पार्किंग की तत्काल मांग
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रमुख चिकित्सा केंद्र, जीबी पंत अस्पताल में गहराते पार्किंग संकट ने मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर दी हैं। हिंदू राष्ट्र शक्ति ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधा के निर्माण की मांग की है। सन्मार्ग से बात करते हुए हिंदू राष्ट्र शक्ति के राज्य युवा अध्यक्ष अंशुमन रॉय ने बताया कि अस्पताल में पार्किंग स्थल की भारी कमी के कारण वाहन आसपास की सड़कों, जैसे सेलुलर जेल रोड, पर खड़े किए जा रहे हैं। इससे एम्बुलेंस की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं खतरे में पड़ रही हैं। मरीजों और उनके परिजनों को नेहरू स्टेडियम या तटीय क्षेत्रों जैसे दूरस्थ स्थानों पर वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें ऑटो-रिक्शा से अस्पताल तक आना पड़ता है। यह स्थिति पहले से तनावग्रस्त मरीजों और उनके परिवारों के लिए शारीरिक और आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। रॉय ने इस संबंध में मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर अस्पताल के मौजूदा पार्किंग स्थल पर कम से कम तीन मंजिला मल्टी-लेवल पार्किंग संरचना के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने प्रशासन से तीन प्रमुख कदम उठाने का आग्रह किया है। मल्टी-लेवल पार्किंग परियोजना की तत्काल व्यवहार्यता जांच, आगामी बुनियादी ढांचा बजट में धन आवंटन, और अस्पताल प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और ट्रैफिक पुलिस के साथ एक संयुक्त निगरानी समिति का गठन। रॉय ने जोर देकर कहा, "यह केवल सुविधा का मामला नहीं है, बल्कि निर्बाध आपातकालीन देखभाल, जनता की परेशानी को कम करने और नागरिकों की गरिमा को बनाए रखने का सवाल है।" हिंदू राष्ट्र शक्ति ने प्रशासन से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने और जन सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवा की दक्षता के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।

