कोलकाता : एलन पार्क में आयोजित होने वाले कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल का गुरुवार यानी 19 दिसंबर को उद्घाटन किया जाएगा। इसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम 4.30 बजे अन्य अतिथियों की उपस्थिति में करेंगी। यह महोत्सव 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसकी जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर सूचना एवं संस्कृति विभाग के मंत्री इंद्रनील सेन, गृह सचिव आईएएस नंदिनी चक्रवर्ती, फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की वाइस चेयरपर्सन डॉ. मारिया फर्नांडीस व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान मंत्री इंद्रनील सेन ने बताया कि इस वर्ष केएमसी, कोलकाता पुलिस, सूचना एवं संस्कृति विभाग और एपीजे सुरेंद्र समूह के सहयोग से कोलकाता क्रिसमस महोत्सव का 14वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। इस महोत्सव में रेमो फर्नांडीस पहली बार शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को एलन पार्क में परफॉर्म करेंगे। इस महोत्सव को लेकर एलन पार्क, सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च और आसपास के क्षेत्रों को गुरुवार यानी 19 दिसंबर से आगामी 5 जनवरी की अवधि के दौरान ब्रांडिंग के साथ सजाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गुरुवार की शाम से सोमवार तक ईसाई समुदाय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हालांकि 24 और 25 दिसंबर को एलन पार्क बंद रहेगा।
क्रिसमस से पहले पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा बढ़ी
कोलकाता : क्रिसमस के मद्देनजर पार्क स्ट्रीट इलाके में सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गयी। 19 दिसंबर को सीएम ममता बनर्जी एलेन पार्क में क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन करेगी। ऐसे में उस दिन से ही पार्क स्ट्रीट में लोगों की भारी भीड़ पार्क स्ट्रीट में लाइटिंग सहित अन्य सज्जा दिखने के लिए उमड़ने लगेगी। ऐसे में रात के समय वहां आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये । पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 दिसंबर से ही 500 से अधिक पुलिस कर्मी पार्क स्ट्रीट इलाके में तैनात रहेंगे। इनमें पार्क स्ट्रीट एवं शेक्सपियर सरणी थाने के अलावा डीडी के पुलिस कर्मी भी तैनात रहंगे।