कोलकाता: कोलकाता के पार्क सर्कस में आज दोपहर के करीब ढाई बजे स्टेशन के ओवरब्रिज के ऊपर से अचानक काला धुआं फैलने लगा। धुआं देख कर बहुत से लोग यह सोच रहे थे कि शायद स्टेशन में ही आग लग गई है। धीरे-धीरे वह काला धुआं पूरे पार्क सर्कस स्टेशन परिसर में फैलने लगा। स्टेशन पर खड़े लोग घबराहट में इधर-उधर दौड़ने लगे। पार्क सर्कस जैसे व्यस्त स्टेशन पर अगर अचानक ट्रेन आ गई होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, ऐसा डर सभी को था। हालांकि, पार्क सर्कस स्टेशन पर बड़ी घटना नहीं हुई। इस स्टेशन पर मेन लाइन और कॉर्ड लाइन दोनों हैं। सियालदह से कानींग, डायमंड हार्बर जैसी जगहों पर जाने वाली ट्रेनें मेन लाइन से गुजरती हैं।