सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां से कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व लोकल ट्रेनें चलती हैं। इस स्टेशन पर दिन रात यात्रियों की एक समान भीड़ देखने को मिलती है। इसके साथ ही इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 8 में अक्सर पार्सल और बुकिंग के बैगों से भरे रहते हैं। हालांकि हावड़ा स्टेशन की इस स्थिति से यात्री नाराज हैं। यात्रियों द्वारा अक्सर आवाजाही में असुविधा की शिकायत की जाती है, जिससे रेलवे अधिकारी भी वाकिफ हैं। इसके बावजूद स्थिति नहीं बदल रही है। दरअसल वह इलाका वहां पर पार्सल की डिलिवरी की जाती है। इससे वहां से गुजरनेवाले यात्री को भी परेशानी होती है।
क्या कह रहे हैं अधिकारी?
हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने कहा कि हावड़ा में प्लेटफॉर्म नंबर 8 बाकी अपेक्षाकृत प्लेटफार्म से काफी संकरी है। हालांकि इस महत्वपूर्ण स्टेशन से हमेशा लंबी दूरी की ट्रेनें निकलती हैं। यहां से कुछ लोकल ट्रेनें भी रात में चलती हैं। ऐसे में माल की आवाजाही लगातार होती रहती है, जिससे आने जाने वाले लोगों को असुविधा होती है। यहां पर रेलवे बुकिंग का सामान प्लेटफॉर्म पर फेंका रहता है। आरोप है कि माल को प्लेटफाॅर्म पर ही काफी देर तक छोड़ दिया जाता है। नतीजतन, समस्या बढ़ती जा रही है।