

एनसीसी कैडेट्स का अनूठा नौसैनिक अभियान
वाइस एडमिरल अजय कोचर ने दिखाई हरी झंडी
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह एनसीसी के 20 कैडेट्स की कोर टीम द्वारा निकाली गई परमवीर सागर यात्रा का आज ऐतिहासिक फ्लैग पॉइंट, श्री विजयपुरम से विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यात्रा को वाइस एडमिरल अजय कोचर कमांडर-इन-चीफ, अंडमान एवं निकोबार कमांड द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभियान दल अब अंडमान एवं निकोबार कमांड के एक अन्य नौसैनिक युद्धपोत के माध्यम से शेष नौ द्वीपों की यात्रा के लिए रवाना होगा। इसके बाद यह दल नई दिल्ली पहुंचेगा, जहां इस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कैडेट्स द्वीपों की पवित्र मिट्टी से भरा ‘परमवीर माटी कलश’ भारत के प्रधानमंत्री को भेंट करेंगे। इस गरिमामय समारोह में रियर एडमिरल विप्लव होता, चीफ ऑफ स्टाफ, अंडमान एवं निकोबार कमांड, कमोडोर एस. राघव, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, एनसीसी निदेशालय तमिलनाडु, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, नागरिक गणमान्य तथा एनसीसी कैडेट्स, नेवी के सी कैडेट कॉर्प्स और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स सहित 600 से अधिक छात्र उपस्थित रहे।
परमवीर सागर यात्रा एक अनूठा नौसैनिक अभियान है, जिसके अंतर्गत अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के एनसीसी कैडेट्स भारतीय नौसेना के जहाज पर सवार होकर उन 21 निर्जन द्वीपों की यात्रा कर रहे हैं, जिनका नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है। इस यात्रा का पहला चरण 17 से 20 दिसंबर के बीच संपन्न हुआ, जिसमें 20 कैडेट्स ने 12 द्वीपों का भ्रमण कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन 1 (ए एन) नेवल यूनिट एनसीसी, श्री विजयपुरम द्वारा कर्नल टी हरितेजा, ग्रुप कमांडर, चेन्नई ‘ए’ तथा लेफ्टिनेंट कमांडर रेयाज फारूक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।