

हुगली : शेयर बाजार में निवेश का झांसा अधिक लाभ दिलाने के नाम पर करोड़ाें रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने एक पैरा टीचर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सोमनाथ मुखर्जी है। वह निवेश कंपनी का डायरेक्टर भी बताया जा र रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोगरा सहित आस पास के इलाके में शेयर बाजार में पैसा निवेश कर अधिक मुनाफा देने का आरोप यूनिक मल्टीट्रेड प्राइवेट कंपनी पर लगा है। आरोप है कुछ महीने तक लाभ मिला लेकिन बाद में बंद हो गया। राशि नहीं मिलने पर पीड़ितों ने डायरेक्टर ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंस, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग, कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर ऑफेंस विंग ने संस्था के एक डायरेक्टर अभियुक्त सोमनाथ को मोगरा थाना के तारागुन इलाके से गिरफ्तार कर मोगरा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ितों का आरोप ही की लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई हैं। आरोपी ने कहा ,इस मामले और भी लोग शामिल हैं और मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। अभियुक्त से इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।