पानीहाटी: जलजमाव के खिलाफ फूटा जनता का आक्रोश

चेयरमैन का घेराव कर बनायी परेशानियां, चेयरमैन ने किया मुआयना
Panihati: Public anger erupts against waterlogging.
पानीहाटी में चेयरमैक को घेरकर अपनी परेशानियां बतातें लोग
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

पानीहाटी: उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 26 में व्याप्त भीषण जलजमाव की समस्या ने अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। गुरुवार की सुबह आचार्य प्रफुल्ल चंद्र (APC) रोड पर स्थानीय निवासियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब उन्होंने नारकीय जीवन से तंग आकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पिछले एक साल से यह सड़क जलमग्न है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।

सर्दी में भी बाढ़ जैसे हालात

प्रदर्शनकारियों ने 'सन्मार्ग' को बताया कि आमतौर पर बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या होती है, लेकिन पानीहाटी के इस वार्ड में कड़ाके की ठंड और सूखे के मौसम में भी सड़कें घुटने भर पानी में डूबी हुई हैं। यह सड़क अगरपारा स्टेशन को महत्वपूर्ण उत्तरी इलाकों से जोड़ती है, जिससे हजारों लोगों का आवागमन होता है। गंदे पानी के बीच से गुजरने के कारण स्थानीय लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और स्कूली बच्चों व बुजुर्गों का घर से निकलना मुहाल हो गया है।

पार्षद पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप

आंदोलनकारियों का सबसे अधिक आक्रोश स्थानीय पार्षद के प्रति दिखा। लोगों ने आरोप लगाया कि जब भी वे समस्या लेकर पार्षद के पास जाते हैं, तो समाधान के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। स्थानीय महिलाओं का दावा है कि पार्षद ने उन्हें डराया-धमकाया और समस्या को सिरे से खारिज कर दिया। इसी उपेक्षा और अपमान के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष सुबह से ही सड़क पर बैठ गए।

चेयरमैन का घेराव और स्थल निरीक्षण

विरोध-प्रदर्शन की खबर मिलते ही पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे दोपहर के समय घटनास्थल पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगीं। स्थानीय महिलाओं ने चेयरमैन का हाथ पकड़कर उन्हें जबरन उस गंदे पानी के बीच चलने को मजबूर किया, जिससे वे प्रतिदिन गुजरती हैं। आक्रोशित जनता का कहना था कि जब तक चेयरमैन स्वयं उस गंदे पानी का अनुभव नहीं करेंगे, उन्हें जनता का दर्द समझ नहीं आएगा।

समाधान का आश्वासन और चेतावनी

बिगड़ते हालात को देखते हुए चेयरमैन सोमनाथ दे ने स्थानीय क्लब में निवासियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की। जनता के दबाव में उन्होंने तुरंत अधिकारियों के साथ उत्तर दमदम के कदमतला इलाके का दौरा किया, जहाँ निकास प्रणाली (Drainage) बाधित होने के कारण जलजमाव की समस्या पैदा हो रही थी।

चेयरमैन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की:

  • शुक्रवार सुबह से ही ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का कार्य 'युद्धस्तर' पर शुरू कर दिया जाएगा।

  • सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही नई पक्की सड़क का निर्माण कार्य आरंभ होगा।

  • तत्काल प्रभाव से बड़े पंप लगाकर जमा हुए गंदे पानी को निकालने की व्यवस्था की जाएगी।

चेयरमैन के लिखित आश्वासन और व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बाद दोपहर बाद सड़क जाम हटाया गया। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अगले 24 घंटों के भीतर सफाई कर्मी जमीन पर नजर नहीं आए, तो वे इससे भी बड़ा और अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in