पानीहाटी : बेरहमी से हुई पिटाई के बाद युवक की मौत, खड़दह पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

Panihati: A young man died after being brutally beaten; Khardaha police have arrested four suspects.
मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाती पुलिस
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

खड़दह/बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध पानीहाटी उत्सव की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट ने एक युवक की जान ले ली। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद हरकत में आई खड़दह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल (DC Central) इंद्रबदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

मेले की रंजिश और फिर जानलेवा हमला

पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तन्मय सरकार के रूप में हुई है, जो घोला इलाके का निवासी था। घटना की शुरुआत बीते 28 दिसंबर 2025 को हुई थी। तन्मय पानीहाटी उत्सव (मेला) देखने गया था, जहां एक गुट के साथ उसकी किसी बात को लेकर तीखी बहस और कहासुनी हो गई।

आरोप है कि उस वक्त मामला शांत हो गया था, लेकिन मेला समाप्त होने के बाद जब तन्मय अपने घर लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे सुनसान रास्ते पर घेर लिया। आरोपियों ने प्रतिशोध की भावना से तन्मय पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं।

आरजी कर अस्पताल में तोड़ा दम

पिटाई के बाद तन्मय किसी तरह लहुलुहान हालत में अपने घर पहुँचा। शुरुआती दौर में उसे मामूली चोट समझकर स्थानीय स्तर पर उपचार देने का प्रयास किया गया, लेकिन धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत चिंताजनक होने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ कई दिनों तक जीवन और मौत के बीच जूझने के बाद आखिरकार गुरुवार (1 जनवरी 2026) की रात तन्मय ने दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

तन्मय की मौत के बाद उसके भाई राहुल सरकार ने खड़दह थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत हत्या का मामला (केस नंबर 02/2026) दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. दीप अधिकारी (18) - सोदपुर निवासी।

  2. देबजीत दास (18) - महिस्पोता निवासी।

  3. शिवम दास उर्फ तातन (20) - पानीहाटी निवासी।

  4. आकाश नस्कर उर्फ बुड़ो (22) - सोदपुर निवासी।

न्यायालय का आदेश

शुक्रवार को चारों आरोपियों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता और साजिश का पता लगाने के लिए अभियुक्तों की पुलिस हिरासत (PC) की मांग की, जिसे माननीय न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल थे या यह किसी पुरानी रंजिश का हिस्सा था। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in