

सन्मार्ग संवाददाता
पानीहाटी : पानीहाटी के एचबी टाउन व संलग्न इलाके में बारिश के बाद से जलजमाव की परेशानी देखी जा रही है। इलाके के लोगों का आरोप है कि निकासी की अव्यवस्था के कारण ही इस इलाके में जलजमाव हो जाता है जिससे उन्हें मच्छर, मक्खी की परेशानी और आवाजाही में समस्या झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को भी इलाके के लोगों ने यहां जलजमाव की परेशानी का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। इस समस्या से अवगत होने की बात कहते हुए पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने लोगों को जल्द ही इस परेशानी से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। चेयरमैन ने कहा कि एचबी टाउन से मुड़ागाछी मोड़ 3 किलोमीटर रास्ते में 5 मीटर गहरे अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाये जाने की योजना है। इससे इन निचले इलाकों में जलजमाव की परेशानी से लोगों को स्थायी तौर पर निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना पर लगभग 36 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस योजना पर हम जल्द से जल्द काम शुरू कर पायें। उन्होंने अंचलवासियों को आश्वस्त किया कि जलजमाव की परेशानी से लोगों को निकालने और पानीहाटी को जलजमाव मुक्त करने को लेकर प्रशासन तत्पर है।