

पानीहाटी : पानीहाटी नगर पालिका के 3 नंबर वार्ड एमएन चट्टोपाध्याय रोड पर स्थित एक जर्जर मकान की छत गिर पड़ने से उसके नीचे दबकर देवकुमार श्रीमानी की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि काफी सालों से मकान के एक हिस्से में देवकुमार और दूसरे में उनके दो भाई रहते थे। पड़ोसियों और स्थानीय पार्षदों ने इन दोनों परिवारों से बार-बार इस मकान में नहीं रहने का अनुरोध किया था हालांकि उनका कहना है कि इस चेतावनी के बाद भी 3 लोग उसी जर्जर मकान में रहते थे। इलाके के लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने भयावह आवाज सुनी। जाकर देखा तो मकान का एक हिस्सा ढह गया था। जर्जर मकान का वह कमरा जहां देवकुमार सो रहा था वह पूरी तरह से ढह गया। देवकुमार इसके नीचे दब गया था। इसकी खबर पाकर खड़दह थाने की पुलिस वहां पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से देवकुमार को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की चाची भारती श्रीमानी ने कहा कि कई प्रमोटर इस घर को प्रमोच करना चाहते थे। हालांकि मतभेद के कारण भाइयों ने प्रमोटरों को घर नहीं बेचा। घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय तृणमूल पार्षद झरना बनर्जी ने कहा कि हम काफी समय से कह रहे थे कि घर खतरनाक है। वहां मत रहो लेकिन कोई सुन नहीं रहा था।