मामूली बात को लेकर हो गया विवाद, 3 डिलीवरी ब्वॉय घायल

panihati
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़दह : पानीहाटी पालिका के 4 नंबर वार्ड धनकल मोड़ इलाके में दो पक्षाें के बीच शुरू हुए विवाद ने मारपीट और फिर खून खराबे का रूप ले लिया। आरोप है कि दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला कर देने का आरोप वहां एक निजी डिलीवरी संस्थान के कर्मियों ने लगाया। 3 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पीड़ित रॉयन रॉय ने बताया कि इस इलाके में जहां उनके संस्थान का वेयरहाउस है वहीं कुछ कारखानों व अन्य कंपनियों के भी वेयर हाउस हैं जिसके कर्मी उन पर आये दिन टोंट करते हैं। इस दिन वहां हुए जलजमाव में गाड़ी चलाने के दौरान पानी का छींटा पड़ जाने से वेयर हाउस के कुछ कर्मियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का प्रतिवाद करने पर उन लोगों ने उसे धकेल पर जमीन पर गिरा दिया और बीच बचाव करने आये उसके साथियों के साथ भी मारपीट करने लगे। यह भी आरोप लगाया गया है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। एक तरह से हमलावरों ने उनकी हत्या की कोशिश की थी। मारपीट व हंगामे की खबर पाकर खड़दह थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in