सीबीआई की भूमिका पर फिर भड़के अभया के अभिभावक

9 अगस्त को नवान्न अभियान का किया आह्वान
panihati
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

पानीहाटी : 9 अगस्त को आरजी कर में अभया के साथ घटी घटना का एक साल पूरा हो जायेगा हालांकि इसके पहले मंगलवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम एक बार फिर अभया के पानीहाटी सोदपुर स्थित घर पहुंची। बताया गया है कि अधिकारियों ने अभया के माता-पिता से लगातार दो घंटों तक पूछताछ की और लौट गयी। हालांकि सीबीआई की टीम की इस पूछताछ के बाद अभया के माता-पिता ने एक बार फिर सीबीआई की भूमिका को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से उनसे ही पूछताछ करते हुए, उन्हें ही समझाने बुझाने की कोशिश की गयी इससे उनका अब सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी के लिए अदालत और आंदोलन से न्याय छीन लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई को कहीं न कहीं फंसाया गया है। सीबीआई सिर्फ संजय राय को दोषी साबित करने की कोशिश कर रहा है जबकि हमें यकीन है कि इसके पीछे कई और दोषी है जिसे सजा मिलनी चाहिए। सीबीआई पूछताछ पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने मीडिया के सामने राज्य और देश की जनता से 9 अगस्त को नवान्न अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in