चेयरमैन के नाम पर फोन कर बोरो चेयरमैन को दिया ‘ऑफर’

खड़दह पुलिस ने दो को दत्ताेपुकुर से दबोचा
panihati
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

पानीहाटी : कोलकाता नगर निगम के बोरो नंबर 12 के चेयरमैन सुशांत घोष को पानीहाटी पालिका के चेयरमैन के नाम से वाट्सएप कॉल करके उन्हें एक जमीन के बारे में बताते हुए रियल एस्टेट का व्यवसाय करने का ऑफर देने वालों की आखिरकार पोल खुल गयी। शुक्रवार को पानीहाटी नगर पालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे की शिकायत पर खड़दह थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को दत्तोपुकुर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के नाम शुभजीत रॉय और विक्रम रॉय हैं जिन्हें शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों दत्तोपुकुर के नेताजी पल्ली के रहने वाले हैं। घटना को लेकर पानीहाटी पालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने उन्हें फोन कर यह जानकारी दी कि उनके नाम से फोन नंबर और ट्रू कॉलर में फोटो लगाकर कुछ लोगों ने कोलकाता नगर निगम 12 नंबर बोरो के चेयरमैन सुशांत घोष को फोन किया था और उन्हें बिजनेस का ऑफर दिया हालांकि सोमनाथ दे ने उन्हें कहा कि उनका सुशांत घोष से कभी बात नहीं हुई। इस पर उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर उस नंबर पर फोन करके देखा जहां उन्हीं का नाम और फोटो दिखा रहा था। चेयरमैन ने कहा कि इस बड़ी गड़बड़ी को लेकर उन्होंने तुरंत खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पालिका के चेयरमैन के कुछ दस्तावेज अभियुक्तों के हाथ लगे गये थे जिसके आधार पर उन्होंने इस तरीके से ठगी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गयी है कि अभियुक्तों ने पानीहाटी पालिका के चेयरमैन का परिचय देकर अब तक कितने लोगों को ठगा है। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि अभियुक्तों ने कॉल करके बोरो चेयरमैन को ऑफर दिया था कि उनके पास 20 एकड़ जमीन है। वे लोग मिलकर इस जमीन को डेवलप कर सकते हैं जबकि बोरो चेयरमैन का इस तरह के काम से कोई लेनादेना नहीं है जिस कारण ही उन्होंने कुछ गड़बड़ी की आशंका पर बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक को यह जानकारी दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in