पार्षद पर लगा कार्यालय में बुलाकर दादागिरी करने का आरोप

panihati
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : एक युवती ने अपने कथित प्रेमी पर उससे शादी का वादा कर शारीरिक संपर्क बनाने और फिर उसके शादी से मुकर जाने की शिकायत स्थानीय पार्षद से की थी। आरोप है कि पार्षद ने इस शिकायत पर दोनों पक्षों को बातचीत करने के लिए बुलाया मगर वहां पार्षद और उनके लोगों ने युवक सुमीत दास व उसकी बहन अंकिता दास की पिटायी करते हुए दादगिरी की। यह घटना पानीहाटी पालिका के 25 नंबर वार्ड इलाके में घटी। आरोप है कि पार्षद के कार्यालय में ही युवक व युवती से पिटायी की घटना को केंद्र कर तनाव फैल गया, जिसकी शिकायत पाकर खड़दह थाने की पुलिस वहां पहुंची और उनका उद्धार किया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि युवक के साथ युवती की शादी की बात थी लेकिन युवती के एक रिश्तेदार ने फोन करके कहा कि युवती का चरित्र अच्छा नहीं है। बाजार में उसने काफी कर्ज ले रखा है और यह शादी भी वह रुपयों के लिए कर रही है। इस शिकायत पर ही वे शादी से पीछे हट रहे थे। उनका आरोप है कि युवती ने 'झूठी' शिकायत की थी। वहीं शिकायत के समाधान के लिए वार्ड कार्यालय में मध्यस्थता बैठक बुलायी गयी थी जहां वे लोग पहुंचे थे मगर पार्षद और उनके समर्थकों ने उन पर शादी करने का दबाव देना शुरू किया। उन्होंने जब जवाब तलब किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी। दूसरी ओर पार्षद हिमांशु देब ने कहा कि दोनों पक्षों ने ही मध्यस्थतता की बात कही थी। युवक और उसके परिवार के खिलाफ पहले ही कई शिकायतें हैं। उन्होंने युवती को डराने धमकाने की कोशिश की जिस पर उन्होंने युवक व उसके परिवारवालों को ऐसा करने से मना किया और वे चीखने चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि मामला अब पुलिस में है और पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। खड़दह थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in