सन्मार्ग संवाददाता
पानीहाटी : राज्यभर में महिला उत्पीड़न, दिन पर दिन बढ़ रहे अपराधों सहित विभिन्न विषयों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस का लालबाजार अभियान होगा जिसको लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने पानीहाटी के सोदपुर में अभया के घर पहुंचकर उसके परिवार से मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष तापस मजुमदार व अन्य कांग्रेस नेता व कर्मी भी वहां पहुंचे थे। इस मुलाकात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने आज बुलाये गये लालबाजार अभियान के लिए अभया के अभिभावक को बुलाया है ताकि न्याय के लिए उठायी गयी आवाज में वे भी हमारे और हम उनके साथ एक बार फिर खड़े हों। इसके साथ ही हमने 8 अगस्त को सीबीआई कार्यालय घेराव अभियान में भी शामिल होने के लिए अभया के माता-पिता को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि एक जरूरी काम को निपटाकर वे हमारे इस दोनों ही अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने पहले ही राज्य प्रशासन, पुलिस पर भरोसा नहीं होने की अपनी बात कही। साथ ही आरोप लगाया है कि सीबीआई की जांच भी जिस गति व दिशा में हो रही है वह संतोषजनक नहीं है। यही कारण है कि वे भी सीबीआई कार्यालय घेराव के अभियान में हमारे साथ शामिल हो सकते हैं।