सन्मार्ग संवाददाता
पानीहाटी : पानीहाटी पालिका की जयप्रकाश कॉलोनी में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों का प्रतिवाद करने के कारण दो भाइयों को बेधड़क पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां कुछ युवक शराब पीकर घुस आये और उन्होंने वहां हुड़दंगई शुरू कर दी। यह देख स्थानीय निवासी जयप्रकाश मंडल राय ने प्रतिवाद किया। आरोप है कि उसके प्रतिवाद करने पर वे युवक जयप्रकाश के साथ गालीगलौज करने लगे जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। भाई के साथ मारपीट की खबर सुनकर जयप्रकाश मंडल का भाई सुकलाल प्रसाद भी वहां पहुंचा और अभियुक्त युवकों को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इस पर उन युवकों ने दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। उन्हें रॉड व बांस से पीटने लगे। आरोप है कि अभियुक्तों ने सुकलाल का हाथ तोड़ दिया। उसके सीने में भी गंभीर चोट पहुंची। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पीड़ित की ओर से अभियुक्त अंकन, अभिजीत, पापाई सहित अन्य के खिलाफ खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है हालांकि मामले में सभी अभियुक्त इलाके से फरार बताये जा रहे हैं।