

कोलकाता : पुरुलिया के देवेन महतो मेडिकल कॉलेज में हाउस स्टाफ नियुक्ति का पूरा पैनल रद्द कर दिया गया है। इस बाबत अस्पताल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसे लेकर एआईडीएसओ की ओर से गत मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में डीएमई को ज्ञापन दिया गया था व पैनल को रद्द र पुनः मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन की मांग की गयी थी। एआईडीएसओ की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि उक्त मेडिकल कॉलेज में हाउस स्टाफ की नियुक्ति में काफी दुर्नीति हुई है। किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट प्रकाशित ना कर केवल इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति की गयी। ऐसे में पैनल रद्द होने के बाद इसे एआईडीएसओ ने अपनी जीत करार दिया।
एनएमसी के चेयरमैन को दिया गया पत्र
इधर, मेडिकल कॉलेज की मान्यता काे लेकर कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन को एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स की ओर से पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले पर हाल ही में सीबीआई की चार्जशीट से सामने आए खुलासों से हताश और क्रोधित नागरिकों के रूप में हम ये पत्र लिख रहे हैं। न केवल व्यवस्था को आर्थिक रूप से लूटा गया है, बल्कि इससे भी बदतर, उन्होंने इसे नैतिक, संरचनात्मक और आध्यात्मिक रूप से भ्रष्ट कर दिया है। उनकी ओर से मांग की गयी कि आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को सजा दी जाये। मेडिकल कॉलेज मान्यता प्रक्रिया में पूर्ण और पारदर्शी बदलाव लाया जाये। दोषी पाए गए संस्थानों और व्यक्तियों को स्थायी रूप से ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन सभी मेडिकल कॉलेजों का स्वतंत्र ऑडिट और पुनर्निरीक्षण किया जाए जिनकी मान्यता अब सवालों के घेरे में है। वहीं एनएमसी के तहत मेडिकल कॉलेजों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी दी गयी है।