

रियाद : भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सऊदी अरब यात्रा शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य बैजयंत जय पांडा ने कहा कि वह यह संदेश लेकर आए हैं कि आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ है जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
पांडा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ और अडिग है - यह एक ऐसा संदेश है जिसे हम अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब लेकर आए हैं। हम सऊदी अरब-भारत मैत्री समिति-शूरा काउंसिल सऊदी अरब के अध्यक्ष महामहिम मेजर जनरल अब्दुल रहमान अलहरबी द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना करते हैं और हम अपनी बढ़ती साझेदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर रहे हैं।’
प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य सतनाम सिंह संधू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘भारत और सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं! हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी नेताओं को भारत के अडिग रुख से अवगत कराएगा। मेजर जनरल अब्दुल रहमान अलहरबी के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।’
इस बीच, प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। सऊदी अरब की यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।