पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra को कोर्ट में किया गया पेश

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई थी
पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra को कोर्ट में किया गया पेश
Published on

हिसार - पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेंट्रल जेल टू से अदालत में पेशी हुई। ज्योति मल्होत्रा जेएमआईसी सुनील की अदालत में पेशी हुई। अब इस मामले में अगले सुनवाई 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। आरोपित ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ज्योति मल्होत्रा की अदालत में पेशी हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था। 17 मई को भारत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया था।

उनके दौरान पुलिस ने आरोपित के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजे थे। रिमांड के दौरान सामने आया था कि आरोपित ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पुलिस ने 5 दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। फिर 26 मई को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल टू भेज दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in