खौफ में पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर डर का माहौल

मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बहुत कठिन होगी - अब्दुल बासि
खौफ में पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर डर का माहौल
Published on

नई दिल्ली - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और लोगों में आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले में आतंकवादियों ने निर्ममता से 26 लोगों की जान ले ली। हालात का जायज़ा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से भी एक प्रतिक्रिया सामने आई है।

पाकिस्तान का आया रिएक्शन

भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त के रूप में काम करने अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मुझे यकीन है कि इस्लामाबाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गलतफहमी को विफल करने के लिए सभी संभावित उपाय कर रहा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बहुत कठिन होगी।"

जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घूमने आए यात्रियों को आतंकियों ने चुनकर हमला किया। इस घटना के बाद जनता में भारी गुस्सा है और लोग सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

रात भर अलर्ट पर पाक वायु सेना

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है और भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी वायुसेना पूरी रात अलर्ट पर रही। फ्लाइट रडार डेटा में पाकिस्तान एयरफोर्स की असामान्य हलचल दर्ज की गई है, जिससे इसकी पुष्टि होती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फ्लाइट रडार 24 की ओर से कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी वायुसेना के मुख्य विमानों को कराची की दक्षिणी वायु कमांड से उड़ान भरकर लाहौर और रावलपिंडी के पास स्थित उत्तरी बेसों की ओर जाते हुए देखा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in