धीरे-धीरे मरने वाले फौजियों की संख्या बढ़ा रहा पाकिस्तान

अब माना, भारत के साथ सैन्य संघर्ष में 11 जवान मारे गए, 78 घायल हो गए
धीरे-धीरे मरने वाले फौजियों की संख्या बढ़ा रहा पाकिस्तान
Published on

इस्लामाबाद : पाकिस्तान धीरे-धीरे स्वीकार कर रहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में उसे भारी नुकसान पहुंचाया है। उसने मंगलवार को स्वीकार किया कि भारत के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष में उसके एक स्क्वाड्रन लीडर समेत 11 सैन्यकर्मी मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए। पाक सेना ने एक बयान में यह भी दावा किया कि 6-7 मई की रात को भारत द्वारा किए गए ‘बिना उकसावे के और निंदनीय कायराना हमलों’ में 40 नागरिक मारे गए और 121 अन्य घायल हो गए।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 और 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में और उसके कब्जे वाले गुलाम कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने का प्रयास किया। चार दिन तक सीमा के आरपार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य संघर्ष को समाप्त करने के लिए दोनों देशों ने शनिवार को सहमति की घोषणा की थी।

ये 11 सैन्यकर्मी मारे गए

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के 11 कर्मी मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए। मारे गए जवानों में पाकिस्तानी वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, वरिष्ठ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि हमले में मारे गए सैन्यकर्मियों में नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं।दो दिन पहले पाक सेना ने कबूल किया था कि भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उसका एक विमान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। सेना ने इस विमान के बारे में ब्योरा नहीं दिया। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने ‘मरका-ए-हक’ के बैनर तले दृढ़तापूर्वक जवाब दिया और ‘ऑपरेशन बुन्यान ए मर्सूस’ के माध्यम से सटीक और कठोर जवाबी हमले किए।

अस्पताल पहुंचे मुनीर

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल, पाकिस्तान के लोगों के साथ मिलकर दिवंगत नागरिकों और सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए : पाकिस्तान की संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने के किसी भी प्रयास का, फिर कभी भी, त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।’ पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को रावलपिंडी में सेना के अस्पताल में जाकर घायल सैनिकों और नागरिकों का हालचाल जाना। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी लाहौर में सेना के अस्पताल का दौरा किया और हमलों में घायल हुए सेना के अधिकारियों व जवानों की सेहत के बारे में जानकारी ली। एक वीडियो में मरियम को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इलाज करा रहे कई अधिकारियों तथा जवानों की सेहत के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in