पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत, कश्मीरियत पर हमला किया : प्रधानमंत्री

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया
पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत, कश्मीरियत पर हमला किया : प्रधानमंत्री
Published on

कटरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। इस हमले का मकसद भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना और पर्यटन पर निर्भर कश्मीरी लोगों की आजीविका छीनना था।

प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी के लिए पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाने और चिनाब नदी पर बनाये गये दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कटरा में आयोजित एक जनसभा में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पर्यटन रोजगार उपलब्ध कराता है और लोगों को जोड़ने वाली कड़ी का काम करता है लेकिन दुर्भाग्य से पड़ोसी देश मानवता, सद्भाव और पर्यटन का दुश्मन है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान गरीबों की रोजी-रोटी का भी दुश्मन है। गत 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसका उदाहरण है। पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। मोदी ने कहा कि पर्यटन जम्मू-कश्मीर में गरीबों की रसोई का ईंधन है और पाकिस्तान ने जानबूझकर इस क्षेत्र को निशाना बनाया।

‘पाक ने कश्मीरियों के रोजगार पर किया हमला’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर्यटन पर निर्भर पर्यटक गाइड, टट्टू संचालकों, गेस्ट हाउस मालिकों, दुकानदारों और ढाबा संचालकों की आजीविका के साधन को नष्ट करना चाहता था। आदिल, जिसने आतंकवादियों को चुनौती दी थी, वह भी रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां गया था। टट्टू संचालक आदिल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये 26 लोगों में शामिल था। मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर कयामत बरपाई और इस अभियान को एक महीना बीत चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार की याद ताजा हो जायेगी।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन भारत की बढ़ती ताकत का स्पष्ट उद्घोष

प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी रेल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना एक नये और सशक्त जम्मू-कश्मीर का प्रतीक है तथा भारत की बढ़ती ताकत का स्पष्ट उद्घोष है। उन्होंने कहा कि चिनाब और अंजी पुल जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले दो अत्याधुनिक पुल का उद्घाटन किया, जो घाटी को रेल माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेंगे।

उन्होंने रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा के लिए 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में 119 किलोमीटर के दायरे में फैली 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसम में निर्बाध रेल संपर्क प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में परिवहन को मजबूत करना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in