राजस्थान में पकड़ा गया PAK का जासूस, शकुर खान है नाम

कई बार जा चुका है पाकिस्तान
राजस्थान में पकड़ा गया PAK का जासूस, शकुर खान है नाम
Published on

जयपुर - राजस्थान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के शक में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने की, जिसने जैसलमेर स्थित रोजगार विभाग के दफ्तर से शकुर खान मंगलियार को पकड़ा। पूछताछ के लिए उसे जयपुर ले जाया जा सकता है। इस मामले में शक है कि कर्मचारी के कांग्रेस पार्टी से भी संबंध हो सकते हैं। अधिकारियों द्वारा सीमा क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मंगलियार के बीच संभावित संदिग्ध रिश्तों की भी जांच की जा रही है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल राजनीतिक जुड़ाव पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

कौन है शकुर खान ?

सूत्रों ने बताया कि मंगलियार पिछली कांग्रेस नीत राज्य सरकार के दौरान एक कांग्रेस पदाधिकारी के निजी सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।

फोन से मिले पाकिस्तानी नंबर

यह कार्रवाई राज्य सरकार के कर्मचारी के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिनों बाद की गई है। शकुर खान मंगलियार, जो पाकिस्तान सीमा के पास बड़ौदा गांव में स्थित मंगलिया की ढाणी का रहने वाला है, पर पिछले कुछ हफ्तों से निगरानी रखी जा रही थी। जांच के दौरान उसके मोबाइल में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले, और पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मंगलियार ने हाल के वर्षों में कम से कम सात बार पाकिस्तान की यात्रा की है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in