Asim Munir ने 'ट्रंप की गोद' में बैठकर भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

asim_munir Chief of Army Staff of Pakistan
Published on

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु जंग की धमकी है। मुनीर ने सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर भारत पर 10 मिसाइलों से हमला कर तबाह करने की बात कही।

असीम मुनीर ने कहा कि भारत के इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।

120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सामने दी धमकी

असीम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा के ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गए एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे।

डिनर में मेहमानों को मोबाइल या दूसरे डिजिटल डिवाइस लाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए भाषण का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर जानकारी दी है।

मुनीर ने मई में हुए चार दिन के युद्ध में भारत के नुकसान पर तंज कसा और कहा कि भारत को संघर्ष में हुए नुकसान को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने नुकसान का ब्योरा दे, तो पाकिस्तान भी ऐसा करने को तैयार है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in