सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : पहाड़गांव थाने की पुलिस ने बर्डलाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोरी का सामान बरामद करने के साथ ही 48 घंटे के भीतर अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम हफीजुल मंडल (33) है। वह बाथू बस्ती का रहने वाला है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3 जून को बर्डलाइन निवासी नजरुल मंडल ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके घर में उस समय चोरी हुई जब वह और उनकी पत्नी काम पर गये हुए थे। फिर उन्होंने पाया कि उनके घर में लूटपाट हुई है और 80,000 रुपये नकद और एक घरेलू गैस सिलिंडर चोरी होने की सूचना दी। शिकायत के आधार पर पहाड़गांव थाने में तुरंत मामला दर्ज किया गया और इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास, एसएचओ, थाना पहाड़गांव की देखरेख में एसआई रंगास्वामी, एचसी लिम्बू, पीसी शिव और राहुल कुमार मौर्य की एक समर्पित टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज की जांच की और स्थानीय खुफिया जानकारी भी जुटाई। टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को ट्रैक किया जो ऑटो-रिक्शा से आया और पीड़ित के घर की ओर गया। इसके बाद गैस सिलिंडर लेकर निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके अलावा तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से तत्काल जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिससे अभियुक्त की पहचान और स्थान का पता लगाने में सफलता मिली। अभियुक्त से लगातार पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और चोरी की गई वस्तुओं का स्थान बताया। चोरी की गई सभी वस्तुएं बरामद कर ली गई। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।