पहलगाम हमला : मोदी दौरा बीच में छोड़ लौटे, ट्रंप ने कहा - अमेरिका भारत के साथ

मृतकों में दो विदेशी व 24 भारतीय पर्यटक, सरकार ने 16 मृतकों की सूची जारी की
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने चप्पे-चप्पे को घेरा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने चप्पे-चप्पे को घेरा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी-
Published on

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित मुस्लिम आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों के समूह को घेरा, एक-एक कर उनका नाम व धर्म पूछा और उसके बाद गैर मुस्लिमों को एक-एक कर गोलियों से भून डाला। सूत्रों के अनुसार इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, हालांकि सरकार ने पहले एक पर्यटक की मौत की बात कही थी और देर रात 16 मृतकों व 10 घायलों की सूची जारी की गई।

इस बीच, आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की। उनसे बात करने के बाद अमित शाह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो गए और देर रात तक कई उच्चस्तरीय बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्‍था की समीक्षा की। उन्होंने बचाव अभियान पर भी नजर रखी और आतंकियों के सफाये के लिए कार्रवाई पर भी उनका ध्यान रहा।

दौरा बीच में छोड़ लौटे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर सऊदी अरब गए थे, लेकिन आतंकी हमले के बाद उन्होंने अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया और देर रात वापस भारत के लिए रवाना हो गए। उन्होंने वहां के किंग से बात की और अपने सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया। आधिकारिक भोज में शामिल न होने के अलावा उन्होंने अपने दूसरे दिन के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और तुरंत भारत के लिए रवाना हो गए।

आज बड़ी बैठक, पाकिस्तान की खैर नहीं

बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट क‌मेटी की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि इसमें बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाई जा सकती है ताकि कट्टरपंथी मुस्लिम आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान और वहां की सेना, दोनों को एक साथ स‌बक सिखाया जा सके।

ट्रंप व पुतिन बोले - हम भारत के साथ

आतंकी हमले की सूचना के बाद पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने शोक जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में रूस अपने साथी भारत के साथ खड़ा है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देर रात प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी हमले पर शोक जताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in