रात भर हुई बारिश से तालाब में तब्दील हुए कई इलाके

रात भर हुई बारिश से तालाब में तब्दील हुए कई इलाके

कहीं-कहीं घुटनों तक जमा हुआ पानी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार से लगातार हो रही बारिश से कोलकाता के कई इलाके जल जमाव के कारण तालाब में तब्दील हो गये जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ऐसे में दक्षिण कोलकाता के बेहला स्थित घोष पाड़ा, देवी नगर व अन्य इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया जिससे सामान्य जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई गली-मोहल्ले भी जलमग्न हो गए। सोमवार को कोलकाता के आस पास के इलाकों में लगभग पूरे दिन बारिश हुई। उसके बाद रात भर हुई बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि अगर और बारिश हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। सुबह की बारिश की परेशानी के बीच ऑफिस जाने वालों की परेशानी बढ़ गई। सड़कों पर पानी जमा होने के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे थे। कई जगहों पर फुटपाथ भी जलमग्न हो गए, नतीजतन पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़। 

सड़कें खराब होने के कारण बढ़ रही है समस्या

स्थानीय लोगों के अनुसार बेहला की कई ऐसी सड़कें हैं जिनमें गड्ढे बन गए हैं। कई सालों से इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी है। इसके कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, साथ ही बारिश से तालाब जैसी स्थिति बन जाती है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बेहला स्थित घोष पाड़ा, देवी नगर व अन्य इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां की सड़कों पर पानी भरा रहता है। इसके कारण लोगों को नालियों के गंदे पानी से होकर प्रतिदिन आना-जाना पड़ रहा है। वार्ड में रहने वाले संतोष साव का कहना है कि यहां की सड़क कच्ची है और उस पर भी सड़क पर पानी भरा रहता है। कई बार दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं।

डेंगू मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ा

लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव देखा जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बारिश शुरू होते ही चारों तरफ पानी भर जाता है जिससे डेंगू मच्छरों के पनपने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि इसका प्रकोप न बढ़े।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in