छात्र क्रेडिट कार्ड : 1 लाख से ज्यादा आवेदन स्वीकृत

सीएम ममता बनर्जी ने दी जानकारी
Mamata Banerjee says the govt stands with employees
सीएम ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता: राज्य की महत्वाकांक्षी छात्र क्रेडिट कार्ड योजना ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि इस योजना के तहत स्वीकृत मामलों की संख्या 1 लाख के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गई है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल में कहां कि यह योजना युवाओं के भविष्य निर्माण में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत छात्रों को 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बेहद नाममात्र ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ऋण पर लगने वाला संपूर्ण ब्याज सब्सिडी राज्य सरकार स्वयं वहन करती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों पर भार नहीं पड़ता। सीएम ममता ने विश्वास जताया कि यह योजना न सिर्फ उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाएगी, बल्कि राज्य के उभरते प्रतिभाओं को अपने सपनों को साकार करने में निरंतर सहयोग करती रहेगी।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना भी की। विशेषज्ञों के अनुसार, इस योजना के बढ़ते लाभार्थी आंकड़े यह दर्शाते हैं कि राज्य सरकार की पहल को छात्रों और अभिभावकों से व्यापक समर्थन मिल रहा है, जो शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in