ऑपरेशन सिंदूर से अब भी खौफजदा पाकिस्तान, भारतीय विमानों पर प्रतिबंध एक माह और बढ़ाया

पाकिस्तान द्वारा जारी ‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटेम) के अनुसार, भारतीय विमान उसके हवाई क्षेत्र से आ-जा नहीं सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर से अब भी खौफजदा पाकिस्तान, भारतीय विमानों पर प्रतिबंध एक माह और बढ़ाया
Published on

इस्लामाबाद/लाहौरः पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर लगाए गए प्रतिबंध को एक और माह के लिए बढ़ाते हुए 23 जनवरी तक लागू करने का फैसला किया है। पहलगाम हमले के बाद अप्रैल में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। भारत ने भी पाकिस्तान पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है।

पिछला विस्तारित प्रतिबंध 24 दिसंबर को समाप्त होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने बुधवार को इसे 23 जनवरी तक बढ़ा दिया। पीएए ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारतीय पंजीकृत विमानों के लिए बंद रहेगा जिनमें भारतीय विमान कंपनियों के स्वामित्व वाले, उनके द्वारा संचालित या उनके द्वारा पट्टे पर लिए गए सभी विमान शामिल हैं और इसके साथ ही भारतीय सैन्य उड़ानें भी इसमें शामिल हैं।’’

‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटेम) के अनुसार, पहले से लागू यह प्रतिबंध 23 जनवरी, 2026 तक जारी रहेगा। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीएए) के 2022 के एक दस्तावेज के अनुसार, पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र दो उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) - कराची और लाहौर में विभाजित है।

मई में संघर्ष के बाद से प्रतिबंध जारी

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष मारे गए थे जिसके बाद भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस दौरान इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और भारत ने भी पाकिस्तान पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया। तब से भारत-पाकिस्तान के संबंध सबसे निचले स्तर पर हैं।

ऑपरेशन सिंदूर से अब भी खौफजदा पाकिस्तान, भारतीय विमानों पर प्रतिबंध एक माह और बढ़ाया
भारत ने ढाका में वीजा आवेदन केंद्र बंद किया, सुरक्षा स्थिति का दिया हवाला

प्रतिबंध से पाकिस्तान को ही बड़ा नुकसान

भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी एयरलाइंस को भी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। भारतीय विमानों के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पाकिस्तान को एक निश्चित धनराशि मिलती थी, जो बंद हो गई है। इसके अलावा भारतीय हवाई क्षेत्र बंद होने से पाकिस्तानी विमानों को भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भारत का पूरा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in