ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में भाजपा ने लोगों के बीच किया मिठाई वितरण
सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम के लोगों में भी काफी खुशी व्याप्त हो गयी है। सभी लोगों ने भारतीय सेना के इस शौर्य की सराहना की है। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाने की खुशी में पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत मिदनापुर में भाजपा की ओर से बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ों लोगों के बीच मिठाई वितरण किया गया। जिला भाजपा कार्यालय के सामने इस दिन काफी संख्या में भाजपा के कर्मी जुटे और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की खुशी में तिरंगा लेकर ढोल बाजे की थाप पर जमकर नृत्य भी किया। इस दौरान भाजपा कर्मियों ने एक दूसरे को रंग अबीर भी लगाया और लोगों के बीच मिठाई वितरित खूब खुशी मनायी। जिला भाजपा के नेताओं ने कहा कि पहलगाम में हिदू पर्य़टकों पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने पर मिसाइल से सर्जिकल स्ट्राइक कर भारतीय सेना ने पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया है। भारतीय सेना के इस शौर्य से सभी लोग खुश हैं। पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाने की खुशी में भाजपा की ओर से सैकड़ों लोगों के बीच मिठाई वितरण कर लोगों का मुंह मीठा कराया गया है।

